रोटावेटर की चपेट में आने से 5 वीं के छात्र की मौत…
हरदोई। ट्रैक्टर पर बैठने से मना किया गया 5 वीं का छात्र चुपके से रोटावेटर पर बैठ गया, लेकिन उसी बीच रोटावेटर की चपेट में आने से उसके कई टुकड़े होने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के महमूदपुर सरैय्या निवासी वादे अली का 10 वर्षीय पुत्र कामरान गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं की पढ़ाई कर रहा था। वह अपनी तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। शनिवार को वादे अली अपनें ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने जा रहा था।
कामरान भी साथ में चलने की ज़िद करने लगा।लेकिन वादे अली ने उसे मना कर दिया,बताते है कि कामरान चुपके से रोटावेटर के ऊपर जा कर बैठा गया। लेकिन उसी बीच वह अचानक रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी कई टुकड़ों में बंट कर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था,कि देखने वालों का कलेजा मुंह को आ गया। इसका पता होते ही घर वालों में कोहराम मच गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया।