एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपे गये 62 पौधे

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : सरकार पर्यावरण की सुरक्षा जल व जीवन के साथ ही हरियाली के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रही है इसके तहत सोमवार को जलालपुर विकासखंड क्षेत्र के महेरव पुरेव गांव में स्थित पंडित प्रभाकर मिश्रा इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत महेरव ग्राम प्रधान ने आम का पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान 62 पौधे से अधिक कॉलेज के छात्र-छात्रों द्वारा किस्म-किस्म के पौधे लगाये गये। मुख्य अतिथि ने कहा पौधारोपण से न केवल वातावरण शुद्ध होता है बल्कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ती है। प्रबंधक श्री शेषनाथ मिश्रा व प्रधानाचार्य श्रीमती रीता चौबे ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा पौधारोपण से ही संभव है। अध्यापक सोनू चौबे ने इस अभियान को सफल करने का आह्वान किया। इस मौके पर कॉलेज के अध्यापक गण सहित आदि लोग उपस्थित रहे।






