उत्तर प्रदेशचित्रकूटराज्य खबरेंहादसा

चित्रकूट में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मिस्त्री की मौत, दो घायल

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट: राजापुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सड़क हादसे में ट्रक को ठीक कर रहे मिस्त्री शिवलाल उर्फ गुड्डा (27) की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में हेल्पर और ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब कर्वी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने खराब खड़े ट्रक और चार पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
रविवार रात 12 बजे शिवलाल अपने हेल्पर मनीष (21) के साथ खराब ट्रक को ठीक कर रहा था। चार पहिया वाहन की रोशनी में काम चल रहा था, तभी डंपर ने ट्रक में टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रक खाई में गिर गया और पास खड़ी चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

मिस्त्री की मौत, घायलों का इलाज जारी
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में भर्ती कराया। मिस्त्री की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्रयागराज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घायल हेल्पर और ट्रक चालक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

डंपर कब्जे में, चालक की तलाश जारी
प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कर्वी भेजा गया है। डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। मृतक शिवलाल चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसके परिवार में पत्नी, एक वर्षीय बेटा, मां और अन्य परिजन हैं, जो इस हादसे के बाद सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button