7,आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला….
लखनऊ : शासन ने पुलिस प्रशासन में फेर बदल करते हुए 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उसमें 1993 बैच, 1994 बैच, 1995 बैच और 1996 के अधिकारी शामिल है। जारी तबादला सूची के अनुसार आईपीएस डॉ. प्रताप कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी से हटा कर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन बनाया गया है। आईपीएस अखिल कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन से हटाकर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है। आईपीएस राजीव सभरवाल को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन से हटकर अपर पुलिस महानिदेशक डॉ बीआर अंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है। इसी तरह से ध्रुव कांत ठाकुर को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी सुजीत पांडे को अपर पुलिस महानिदेशक एपीटीसी सीतापुर से हटकर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ तैनात किया गया। आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार सिंह को संबंध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से हटकर अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस डॉक्टर रामकृष्ण स्वर्णकार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से हटा कर अपर पुलिस महानिदेशक एपीटीसी सीतापुर के पद पर भेजा गया है।