भैंसों की खोज करने निकली महिला का संदिग्ध अवस्था मे मिला शव

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट। मारकुंडी थानाक्षेत्र के छेरिहा और मारकुंडी के बीच मारकुंडी से दो की.मि.दूर खेत मे 45 वर्ष के करीब महिला का शव पड़ा मिला,उसके एक हांथ की चूड़ी टूटी हुई है और गले मे साड़ी से गले मे फंदा लगा हुआ है ब्लाउज भी शरीर से अलग पास में पड़ा हुआ था। उसके सिर में गंभीर चोट लगने से जिसका खून मुंह मे खून लगा हुआ था। उल्लेखनीय है कि, महिला रविवार की सुबह घर से भैंस की खोजबीन के लिए निकली थी। चरवाहों ने मृत महिला को देखने के बाद तुरंत मारकुंडी थाना में सूचना दी, जहां पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव की स्थित देखने से यह प्रतीत होता है कि बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है,मारकुंडी थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतका की शिनाख्त मेमा पत्नी राजा यादव उम्र 45 वर्ष निवासी डाँडी अहिरान किहुनियाँ थानाक्षेत्र मारकुंडी के रूप में हुई है,मेमा रविवार की सुबह छः बजे अपनी खोई भैंस ढूढने घर से निकली थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि, महिला का बलात्कर करने के बाद उसकी हत्या की गगई है। परिजनों ने मामले की कड़ी जांच करने की मांग करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।






