8 साल की बच्ची ने किया कुरान मुकम्मल

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर डाढियान टोला की तस्किया सिद्दीकी पुत्री आतिफ सिद्दीकी ने कम उम्र में कुरान मुकम्मल कर घर वालों का नाम रोशन किया है। इस मौके पर तस्किया की हौसला अफजाई के लिए परिवार वालों ने धूमधाम से दावत का इंतजाम किया और मौलाना सामिर राजा को भी सम्मानित किया। इस खुशी के मौके पर मौलाना ने कहा कि इस्लाम धर्म की पवित्र ग्रंथ कुरान जो अरबी भाषा में है। जिसे इतनी कम उम्र में मुकम्मल कर लेना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उसके साथ-साथ मौलाना ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा परिवार वालों से आग्रह किया कि इसे और अच्छे से दीनी और दुनियावी दोनों तालीम देने की जरूरत है ताकि भविष्य में और भी ऊंचा मुकाम हासिल कर सके और अपने उस्ताद के साथ-साथ परिवार वालों का भी नाम रोशन कर सके। वही इस खुशी के मौके पर तमाम परिवार वाले रिश्तेदार और मोहल्ले वाले शामिल रहे सभी ने इस मासूम बच्ची को भरपूर आशीर्वाद दिया।






