UP सरकार के 8 साल: डिप्टी CM केशव मौर्य ने जताई उपलब्धियां

जन एक्सप्रेस/वाराणसी: वाराणसी में यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में डिप्टी मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने प्रेसवार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को सामने रखा। केशव मौर्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले यूपी को माफियाओं के राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब राज्य में कानून का राज है और विकास की प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ रही है।
काशी में 15,000 करोड़ की परियोजनाओं का निर्माण
केशव मौर्य ने काशी का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां 15,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ का भी जिक्र किया, जिसमें 66 करोड़ से अधिक लोग स्नान करने पहुंचे थे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के विकास के लिए समर्पित हैं और प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
इसके साथ ही मौर्य ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर भी यूपी में कुछ नहीं कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 2027 के चुनावों में तीसरी बार योगी सरकार का गठन करने का विश्वास जताया।