उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

CEIR पोर्टल की सहायता से लाखों की कीमत के 90 मोबाइल बरामद

एसपी ने सौंपा मोबाइल तो खिल उठे लोगों के चेहरे

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़; प्रतापगढ़ पुलिस ने बुधवार को 90 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग साढ़े तरह लाख रुपए है। पुलिस ने यह कार्रवाई CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर की। एसपी दीपक भूकर के कुशल निर्देशन में गुमशुदा व चोरी गए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के दृष्टिगत महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई। CEIR पोर्टल पर दर्ज IMEI आधारित तकनीकी सूचनाओं के आधार पर सर्विलांस टीम एवं विभिन्न थाना टीमों ने संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल नब्बे मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली एवं हरियाणा से ट्रेस कर बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत साढ़े तेरह लाख आकी गई। इन सभी बरामद मोबाइलों को पुलिस लाइन स्थित संई कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में एसपी दीपक भूकर द्वारा मोबाइल स्वामियों को सौंप दिया गया। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। एसपी ने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा है कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तत्काल थाने में सूचना दें इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीईआईआर पोर्टल पर अपने मोबाइल का IMEI विवरण अवश्य अपलोड करें। यह प्रक्रिया मोबाइल ट्रैकिंग को अत्यंत सरल और तेज बनाती है तथा बरामदगी की संभावनाओं को कई गुना बढ़ा देती है। उन्होंने जनसामान्य से इस प्रकार की घटनाओं में त्वरित सूचना देकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की, जिससे भविष्य में भी इस तरह की सफल व पारदर्शी कार्यवाहियां जारी रखी जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button