सीएचसी व पीएचसी पर बढ़ाए गए बेड, धौरहरा सांसद ने किया लोकार्पण
लखीमपुर खीरी । सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से सीएचसी व पीएचसी पर मरीज को भर्ती करने के लिए बेड की बढ़ोतरी की जा रही है। इसी क्रम में धौरहरा संसदीय क्षेत्र की सांसद रेखा अरुण वर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) और भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी द्वारा सीएचसी धौरहरा में 20 शैय्या व पीएचसी रंजीतगंज में और पीएचसी पड़री खमरिया में छह-छह बेड वृद्धि का लोकार्पण किया गया। जिसकी लागत 50 लाख रुपए है। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे थे।
धौरहरा सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रेखा अरुण वर्मा ने लोकार्पण के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार विकास के पथ पर चल रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। आज गांव-गांव तक आयुष्मान जन आरोग्य मंदिरों के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। वहीं आबादी के अनुसार भर्ती मरीजों के लिए बेड भी बढ़ाई जा रहे हैं। गरीब मरीजों को प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड का लाभ मिल रहा है। पांच लाख तक का इलाज निशुल्क हो रहा है।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि पहले सीएचसी की क्षमता 30 बेड की थी, जो अब 50 बेड की हो गई है। वहीं पीएचसी पर जो क्षमता छह बेड की थी वह अब 12 बेड की हो गई है। कार्यक्रम में डीपीएम अनिल यादव, सीएचसी धौरहरा अधीक्षक डॉ रवी सिंह, सीएचसी खमरिया अधीक्षक डॉ पंकज कुमार सहित बीपीएम, बीसीपीएम, बैम, एएनएम, सीएचओ, आशा, संगिनी, आरबीएस के टीम, फार्मासिस्ट व उन स्टाफ मौजूद रहा।