पीलीभीत

सीएचसी स्टाफ की खामियां दूर करने को एमओआईसी ने कसी कमर

Listen to this article

आए दिन किसी न किसी स्टाफ की अफसर तक पहुंच रही शिकायत

एमओआईसी ने पूरे स्टाफ को जारी किए नोटिस, मची खलबली

रिपोर्ट: प्रशांत शर्मा

पूरनपुर।सीएचसी पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर एमओआईसी तक आए दिन शिकायतें पहुंच रही हैं। उन्होंने स्टाफ की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। इमरजेंसी स्टाफ को चेतावनी नोटिस जारी किए हैं। इसमें दोबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है। नोटिस की जानकारी पर स्टाफ में खलबली मच गई है।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एफआरयू का दर्जा तो मिल गया लेकिन अब तक डाक्टरों और संसाधनों का अभाव है। इससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ बेहतर तरीके से नहीं मिल रहा है। आरोप है कि सीएचसी के स्टाफ में भी कुछ स्वास्थ्य कर्मी अपनी मनमनी करते हैं। बायोमैट्रिक मशीन पिछले कई माह से खराब पड़ी है। इसका फायदा भी स्टाफ द्वारा उठाया जा रहा है। सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा का लाभ न मिलने पर आए दिन विभागीय अधिकारियों तक शिकायतें पहुंच रही हैं। एक दिन पहले सभासद नादिर रजा बरकाती ने भी मरीज की देखभाल करने में लापरवाही बरतने का स्टाफ पर आरोप लगाया। काफी देर कर हंगामा कर एमओआईसी से शिकायत की। हालांकि अब एमओआईसी डा. अनिकेत गंगवार ने लापरवाह और मनमानी करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीएचसी में कार्यरत कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की आए दिन शिकायतें मिल रही हैं। इमरजेंसी स्टाफ को चेतावनी नोटिस दिए जा रहे हैं। इसमें जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन करने को कहा गया है। अगर अब शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button