देश
हावड़ा में भाजपा उम्मीदवार ने शुरू किया प्रचार
हावड़ा । शनिवार को दिल्ली से भाजपा 195 के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा हुई जिसमें बंगाल के 20 उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, नाम की घोषणा होने के अगले दिन यानी रविवार सुबह हावड़ा सदर से भाजपा उम्मीदवार डॉ रथिन चक्रवर्ती ने हावड़ा सदर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। उन्होंने जनसंपर्क की शुरुआत रविवार सुबह मध्य हावड़ा सिद्धेश्वरी मंदिर पूजा से की। पार्टी का झंडा लेकर वह बाइक पर सवार होकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ इलाके में घूमे और कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इस दौरान हावड़ा सदर भाजपा अध्यक्ष रामप्रसाद भट्टाचार्य, प्रदेश भाजपा नेता उमेश रॉय, मनोज पांडे और अन्य नेता उपस्थित थे। भाजपा उम्मीदवार इस चुनाव में जीत को लेकर 100 फीसदी आश्वस्त दिखे।