उत्तर प्रदेश
सफाईकर्मी ऑनलाइन लगाएंगे हाजिरी…..
लखनऊ। गांवों में सफाई कर्मियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। उन्हें रोजाना पंचायत भवन में ऑनलाइन हाजिरी लगानी पड़ेगी। इसके लिए सफाई कर्मियों का पोर्टल पर विवरण फीड किया गया है।
गांवों में तैनात सफाई कर्मी जल्द ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए जिले में करीब 800 सफाई कर्मियों का विवरण पोर्टल पर फीड किया गया है। जो पंचायत भवनों में तैनात पंचायत सहायक के माेबाइल पर रोजाना एप पर हाजिरी लगाएंगे। मकसद इस व्यवस्था से पारदर्शिता आएगी और नियमित सफाई कर्मियों को गांवों में जाना पड़ेगा। क्योंकि ज्यादातर सफाई कर्मी गांवों की जगह कार्यालयों में या फिर अधिकारियों के आवास पर काम करने की शिकायतें रहती हैं। इस कारण गांवों की नियमित सफाई नहीं हो पाती है।