देश
गोविंदा ने सीएम शिंदे की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता…
मुंबई। अभिनेता गोविंदा आज शिवसेना में शामिल हो गए हैं। गोविंदा ने सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है। पार्टी में शामिल होने के बाद शिवसेना लोकसभा चुनाव के लिए गोविंदा को उत्तर पश्चिम मुंबई से टिकट दे सकती है।
इससे पहले भी गोविंदा राजनीति में आए थे, लेकिन 2009 में गोविंदा राजनीति से दूर चले गए। करीब 14 साल बाद गोविंदा शिवसेना में आज शामिल हुए हैं।
गोविंदा बोले-
शिवसेना में शामिल होने के बाद अभिनेता गोविंदा ने कहा कि मुझे जो काम मिलेगा वो काम मैं ईमानदारी से करूंगा। मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और वह 14वीं लोकसभा थी। यह अद्भुत संयोग है कि अब 14 साल बाद आज मैं फिर से राजनीति में आया हूं।