अखिलेश यादव ने किसानों के कर्ज को लेकर जताई चिंता
लोकसभा चुनाव 2024 : उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे सपा मुखिया अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की अब भाजपा को लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि दोनों चरण में जो पश्चिम से हवा चली वह भाजपा के खिलाफ चली है. भाजपा का यहां मुरादाबाद मंडल में कहीं खाता भी नहीं खुलने वाला है, रामपुर और मुरादाबाद सीट हम जीत रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि संभल के लोग भी पीछे नहीं रहेंगे. यहां भाजपा सबसे अधिक वोट से हारनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शफीकुर्रहमान बर्क को श्रद्धांजलि देने के लिए और जिंदा दिल इंसान की यादों को वोट करने का यह समय है. एक एक वोट सपा प्रत्याशी को देने का काम करें. भाजपा वालों को हवा का रुख नहीं पता था इसलिए 400 पार कह रहे थे लेकिन इस बार जनता इन्हें 400 सीट हराने जा रही है भाजपा वाले अब अपना नारा ही भूल गए.
हम एमएसपी कानून बनाने का करेंगे काम
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि किसान परेशान है. महंगाई बढ़ा दी और विकसित यात्रा के नाम पर इन्होंने प्रधानों से पैसा वसूल के यात्रा कराई. ये भूसे के लिए भी दबाव बना रहे है. प्रशासन के माध्यम से इस बार किसान और गरीब भाजपा का सफाया करने जा रहे है. दिल्ली में उन्होंने कीलें लगवा दी थी डीजल नहीं देते थे. सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने पड़े. किसान भाई इस बार सरकार को बदलेंगे और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे. तो हम एमएसपी कानून बनाने का काम करेंगे. किसानों के अधिकार देंगे और कर्ज किसानों के माफ करेंगे. इन्होंने बड़े उधोगपतियों का कर्ज माफ किया है.
हम किसानों के कर्ज करेंगे माफ
अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि सरकार 5 करोड़ से अधिक लोन लेने वालों का कर्जा माफ कर रही है. लेकिन लाखों में लेने वाले कर्जा का किसान भाइयों का कर्जा माफ नही किया. हम किसानो के लाखों में जो कर्ज है वह माफ करने का काम करेंगे, तब भारत विकसित बनेगा. सपा मुखिया ने कहा कि किसान नौजवान दुखी है. भविष्य नौजवानों का भाजपा ने अंधकार में डाल दिया है. इन्हें नौकरी नही दी. अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने भाजपा का बैंड बजा दिया है.