उत्तर प्रदेश
कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यालय पर हमला व मारपीट, पुलिस जांच में जुटी
कुशीनगर । कुशीनगर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के कसया स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर गुरुवार देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों हमला किया। इस दौरान उनके कार्यालय प्रबंधक के साथ मारपीट की और तमंचे से फायर कर डराया धमकाया।
प्रयागराज निवासी प्रबंधक गुलाबचंद मौर्य ने शुक्रवार को सुबह थाना पहुंचकर इस आशय की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उनका दावा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के अनुसार रात्रि को लगभग 11 बजे बिहार नंबर की ऑल्टो कार और चार बाइक पर सवार होकर कुछ अज्ञात लोग कार्यालय पर आए और घटना को अंजाम दिया।