झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से दी राहत
मुरादाबाद । मुरादाबाद में सोमवार सुबह से काले बादल छाए हुए थे और तेज हवा चल रही थी। दोपहर 12 बजते ही मूसलाधार बारिश प्रारंभ हो गई जो लगभग दोपहर 2 बजे तक जारी रही। दो घंटे की झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली। बारिश के दौरान बाजारों, कॉलोनी व मोहल्लों में पानी भर गया। इस बारिश से सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
जून माह के प्रारंभ से ही मुरादाबाद में भीषण गर्मी पड़ रही थी। करीब दो दशक के बाद जून माह में मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का रिकॉर्ड बना। बीते बुधवार की रात्रि एक घंटे की बारिश, शनिवार को सुबह दो घंटे की बारिश और रविवार को
एक घंटे की बारिश से मुरादाबाद के लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक छुटकारा मिल गया। वहीं आज सुबह से मुरादाबाद में काले बादल छाए हुए थे और सूरज की एक झलक भी नहीं दिखाई दी। दोपहर लगभग 12 बजे तेज बारिश शुरू हो गई और दोपहर दो बजे तक जारी रही। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई।
राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि आज से शुरू हुए इस सप्ताह में अभी चार से पांच दिन अच्छी बारिश होने का अनुमान हैं। वहीं मुरादाबाद में मानसून की बारिश जुलाई के दूसरे सप्ताह से होने की उम्मीद है।