अपराधउत्तर प्रदेशजौनपुर

जौनपुर पुलिस ने एक लाख का इनामिया कुख्यात अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में किया ढेर

  • मऊ जिले के सरायलखंसी के नरई इमिलिया का निवासी था सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी

  • बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में हुई मुठभेड़ एके-47 व पिस्टल बरामद साथी फरार।

जन एक्सप्रेस। जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर पीली नदी स्थित गोशाला के पास मंगलवार की भोर में पुलिस एसटीएफ की संयुक्त मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय एक लाख इनामिया बदमाश ढेर हो गया। जबकि दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया।

पुलिस ने मृतक बदमाश की शिनाख्त मऊ जिले के सरायलखंसी के नरई इमिलिया निवासी 35 वर्षीय सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी के रूप में की है‌।जिसपर एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित था।मिले सुराग पर एसटीएफ, बदलापुर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदलापुर के सरोखनपुर में मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग में जुटी थी।इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो को रुकने का संकेत दिया। उस पर सवार बदमाश पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए शाहगंज मार्ग पर भागने लगे।

पुलिस टीम ने पीछा कर लिया। करीब चार किलोमीटर दूर शाहपुर में पीली नदी पुल से बदमाशों ने बोलेरो को दुगौली खुर्द की तरफ मोड़़ लिया।और शाहपुर गोशाला के पास बोलेरो मिट्टी में फंस गई।इतने में पुलिस ने बदमाश को घेर लिया,घिर जाने पर बदमाश बोलेरो से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सिर में गोली लगने से वह धराशायी हो गया। उसके साथी भागने में सफल हो गए। मौके पर पुलिस को एके-47 राइफल, नाइन एमएम की पिस्टल, खोखे व कारतूस मिले हैं।पुलिस घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button