देश

चांदीपुरा वायरस संक्रमित मासूम बच्ची की अंत्येष्ठि मेडिकल प्रोटोकोल में हुआ अंतिम संस्कार

भीलवाड़ा । शाहपुरा जिले के इटड़िया में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित मासूम बच्ची का मेडीकोल प्रोटोकोल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इटड़िया की दाे वर्ष की मासूम बालिका ने विगत मध्य रात्रि में अहमदाबाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। दो दिन पूर्व ही उसके परीक्षण में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई थी।

मासूम बच्ची के चांदीपुरा वायरस से संक्रमण की पुष्टि 6 अगस्त को अहमदाबाद में की गई थी। आज भी मेडीकल टीम घर घर सर्वे कर रही है। बुखार के तीन रोगी तथा पेटदर्द के तीन रोगी पाये गये है। जिनको उपचार दिया गया है। कोई भी गंभीर नहीं है। गांव में 302 घरों में 1770 लोगों का मेडीकल सर्वे किया गया है। ग्राम पंचायत की ओर से गांव में सफाई अभियान प्रांरभ किया गया है। परिवार के दस जनों को पीपीई कीट मुहैया कराया गया तथा अन्य लोगों को मास्क, ग्लोज देकर उनका हेंडवाश कराया गया।

जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इटड़िया की इशिका पुत्री हेमराज कीर को बुखार आने पर बिजयनगर व भीलवाड़ा दिखाने के बाद उपचार के लिए अहमदाबाद ले जाया गया जहां परीक्षण में उसके चांदीपुरा वायरस संक्रमण पाये जाने पर गांव में तुंरत ही अलर्ट कर मेडीकल टीम को भेज घर घर सर्वे शुरू करा दिया था। गांव में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है किसी के भी बीमार होने की सूचना नहीं है।

शाहपुरा सीएमएचओ डाॅ वीडी मीणा ने बताया कि मृतका का शव शुक्रवार काे पहुंचने पर कोराना कोविड गाइड लाइन के अनुसार पीपीई कीट देकर परिवारजनों की सहमति से मेडीकल प्रोटोकोल के अंर्तगत अंतिम संस्कार करा दिया है। गांव में सर्वे किया जा रहा है। गांव में पंचायत के सहयोग से सफाई कार्य शुरू कर दिया है। जागरूकता का अभियान भी शुरू कर दिया है।

ब्लाॅक सीएमएचओ डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वायरस की सूचना पर ही मेडीकल टीम गांव पहुंच कर सर्वे शुरू किया। 302 परिवारों में सभी का परीक्षण कर लिया गया है। गांव में सात दिन तक नियमित परीक्षण करने की व्यवस्था प्रारंभ की है। मेडीकल टीम का मुख्यालय गांव में ही रखा गया है। मेडीकल टीम ने वायरस से पीडिता के परिवार में दो बच्चों के सेंपल लेकर आज उदयपुर भिजवाये है उनकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही होगी। अभी उनका स्वास्थ्य ठीक है। परिवार के सभी जनों को क्वारंटीन रहने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button