सिग्नेचर होम्स के राजनगर एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का लाइसेंस निरस्त
गाजियाबाद । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) नेप्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत फ्लैट नहीं बनाने पर निजी बिल्डर सिग्नेचर होम्स के राजनगर एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। बिल्डर को पीएमएवाई के तहत 400फ्लैट्स बनाने थे।
जीडीए के मुख्य वास्तुविद के मुताबिक सिग्नेचर होम्स का लाइसेंस रद्द करने का निर्णय लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया। बैठक में बताया गया कि डेवलपर ने 400 से अधिक पीएमएवाई यूनिट्स वाले इस प्रोजेक्ट की शुरुआत नहीं की। श्री सिंह ने कहा, इस बिल्डर ने अभी तक काम शुरू नहीं किया है और किसी भी होमबायर ने इसमें कोई निवेश नहीं किया है। पीएमएवाई योजना के तहत गाजियाबाद में कुल 11बिल्डर्स को को छह हजार 481 पीएमएवाई इकाई का निर्माण करना था, लेकिन अब तक इनमें से आधे से भी कम बिल्डर्स ने काम शुरू किया है। सरकारी प्रोत्साहनों के बावजूद भी इस योजना को लेकर बिल्डर उदासीन ही हैं। प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए बिल्डर्स को 24 महीनों के भीतर प्रोजेक्ट पूरा करना होता है, लेकिन सब बिल्डर्स ने इस समय सीमा को पार कर दिया है, जिससे अब वे किसी भी रियायत के पात्र नहीं हैं।