जीआरपी ने ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चार आरोपियों को दिलाई सजा
चित्रकूट। जन एक्सप्रेस
अपराधियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन चलाया जा रहा है। इस आभियान के माध्यम से जीआरपी अपराधियों के खिलाफ़ प्रभावी पैरवी कर व पुख्ता सबूत पेश कर अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभा रही है। पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन कन्विक्शन” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जीआरपी झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे नईम खान मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मानिकपुर वीनेश सिंह ने माननीय न्यायालय मे पैरवी कर अभियुक्त श्रीराम ताम्रकार पुत्र केदार प्रसाद मानगवा थाना मनगांव जिला रीवा मध्य प्रदेश को चोरी के अपराध में 8 माह के कारावास व 1000 रूपए के अर्थ दण्ड से दंडित किया गया। राजा बाबू महतो पुत्र सुदर्शन महतो निवासी चौगाई थाना मुसहर जिला बक्सर, बिहार को चोरी के अपराध में 4 माह का कारावास व 1500 रु० के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। रोनित पुत्र राजेन्द्र नाथ निवासी बेवरा थाना शंकरगढ़, प्रयागराज को चोरी के अपराध में 6 माह का कारावास व 3500 रु० के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।आदित्य उर्फ कल्लू पुत्र राम किशोर पांडेय निवासी डभौरा थाना डभौरा जिला रीवा मध्य प्रदेश को चोरी के अपराध में 3 माह का कारावास व 6000 रु० के अर्थदंड से दंडित किया गया है।