देश
लसाड़िया में आदिवासी युवक की गला रेत कर हत्या
उदयपुर । सलूंबर जिले के लसाड़िया में बुधवार देर रात एक आदिवासी युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। युवक की हत्या गला रेत कर की गई है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान लसाड़िया के धामनिया खालसा निवासी देला राम मीणा के रूप में हुई है। उसके पैर की अंगुलियां भी काट दी गई हैं। सूचना पर लसाड़िया सहित तीन थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। इधर, जिला मुख्यालय से एसीपी और डिप्टी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस के जवान आसपास के इलाकों में दबिश दे रहे हैं।फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।