वाराणसी

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए तैयार काशी, एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पुष्पवर्षा होगी

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार अपरान्ह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। 52वीं बार काशी आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं । प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजन में भी उत्साह है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूर्वांह से ही पदाधिकारियों के अगुवाई में अपने—अपने विधानसभा क्षेत्रों में गाजे—बाजे के साथ जुटने लगे। सेवापुरी और रोहनिया के कार्यकर्ता वाहनों से सिगरा स्थित प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल के लिए पूरे उत्साह के साथ रवाना होने लगे। प्रधानमंत्री सिगरा खेल स्टेडियम से ही 6,611.18 करोड़ की कुल 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर पूरे देश को दीपावली की सौगात देंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास और विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। वह वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को आमजन के लिए लोकार्पित करेंगे और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 हजार से अधिक लोगों से संवाद करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार करीब 1 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे और लगभग 6 बजे काशी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी।

—एयरपोर्ट के बाहर से ही ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा कर स्वागत के लिए कार्यकर्ता तैयार

भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से जैसे ही बाहर निकलेंगे उनका स्वागत काशीवासी ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से करने के लिए तैयार है। कार्यकर्ताओं ने भी जगह-जगह निर्धारित स्वागत प्वाइंट पर स्वागत की तैयारी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबतपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट से हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन के बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचकर परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री एक बड़ी जनसभा को सिगरा स्टेडियम में सम्बोधित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button