केदारनाथ विधानसभा सीट पर यूकेडी ने चुनाव मैदान में उतारा अपना उम्मीदवार
देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है। यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है।
उत्तराखंड क्रांति दल ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर चुनाव मैदान में आशुतोष भंडारी को उतारा है। आशुतोष रुद्रप्रयाग जनपद के बीरोंदेवल के रहने वाले हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। इन्होंने होम्योपैथिक चिकित्सा की डिग्री हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में सेवा की, परंतु कोरोना के बाद पिछड़े व स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित अपने क्षेत्र में ही जनसेवा करने का निर्णय लिया। कोरोना काल में रुद्रप्रयाग के होम्योपैथिक अस्पताल में अवैतनिक सेवा की।
केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान, केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप कुंवर सिंह, केंद्रीय प्रवक्ता दीपक रावत, केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत कश्यप आदि उपस्थित थे।