उत्तर प्रदेश
सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दास्त नहीं होगा-आलोक कुमार सिंह
- राजापुर/चित्रकूट /नवागान्तुक उपजिलाधिकारी आलोक सिंह ने शनिवार को राजापुर तहसील पहुंच कर कार्य -भार ग्रहण किया और कहा कि पीड़ित को न्याय देना प्रथम लक्ष्य है ।फरियादी अपनी फरियाद कार्य दिवस में बेझिझक लेकर आवे और प्राथमिकता से जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी
नवागान्तुक उपजिलाधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि चित्रकूट जिले में 2023 में ट्रेनिंग पर आया था प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद चित्रकूट जिले के राजापुर तहसील में मेरी पहली पोस्टिंग हुई है क्षेत्र की जनता की समस्याओं को पारदर्शिता के साथ समय अवधि में हल कराना और पीड़ित को न्याय दिलाना प्रथम लक्ष्य होगा तथा उन्होंने कहा कि राजस्व की चोरी व सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दास्त नहीं होगा ।