चित्रकूट और फतेहपुर को जोड़ने के लिए पक्के पुल निर्माण की ग्रामीणों ने की मांग
राजापुर । चित्रकूट- जनपद चित्रकूट के विकासखंड पहाड़ी के अंतर्गत यमुना नदी के तलहटी पर बसे ग्राम पंचायत चिल्लीमल यमुना घाट से जनपद फतेहपुर के गिरधरपुर धाने के आवागमन के लिए दर्जनों गांवों के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाव के द्वारा सदियों से आवागमन करने के लिए मजबूर हैं यमुना नदी पक्का पुल के निर्माण के लिए काफी अरसे से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही हैं यह मांग विधानसभा व लोकसभा के चुनावों में यह मुद्दा हमेशा बना रहता हैं लेकिन विभिन्न दलों की सरकारों ने इस मुद्दे को कोई गंभीरता से नहीं लिया हैं जबकि इसी यमुना घाट में लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगो की नाव डूबने से मौतें हो चुकी हैं ।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत चिल्लीमल में सन 2000 में नाव डूबने से तथा सन 2005 में नाव डूबने से लगभग 30 लोगों की मौतें हो चुकी हैं और ग्रामीणों ने लगभग 20 वर्षो से जनपद चित्रकूट व फतेहपुर कानपुर को जोड़ने के लिए कई बार पुरजोर मांगे उठाई थी लेकिन किसी भी दल की सरकारों द्वारा ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया ।
ग्राम पंचायत चिल्लीमल के पूर्व प्रधान करुणेश मिश्रा ने बताया कि 2017 में तत्कालीन लोक निर्माण विभाग के पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने ग्रामीणों की मांग पर शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था जिसमे उत्तर प्रदेश सेतु निगम के कुछ इंजीनियरों के द्वारा मिट्टी का परीक्षण कराया गया था लेकिन आज भी पक्के पुल का निर्माण आज तक नही हो पाया है जिससे दर्जनों गांवों के लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त हैं और आगामी 27 मे होने वाले विधानसभा के चुनाव में नतीजा पलटने की बात कह रहे हैं ।
चिल्लीमल के समाजसेवी सुनील मिश्रा अनूप मिश्रा का कहना हैं कि तिरहार क्षेत्र के बेलास,वीरघुमाई सुर्की, लमियारी, गडौली, ममसी, चांदी, तीरधुमाई गंगू, नैनी आदि दर्जनों गांव के लोगो को फतेहपुर,कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ जाने वाले लोगो को सुगम व सस्ता मार्ग इस पुल के बन जाने से प्राप्त हो सकता हैं और चित्रकूट से अयोध्या की दूरी बहुत कम हो सकती हैं ।
गंगासागर चतुर्वेदी का कहना हैं कि पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र 8 जुलाई 2023 को पक्के पुल के लिए पत्र लिखा गया था जिसमे बताया गया है कि शासन में पुल निर्माण हेतु प्रस्ताव विचाराधीन हैं कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं जबकि क्षेत्रीय जनता की मांग बराबर चली आ रही हैं और शासन मूक दर्शक बना हुआ हैं ।
तिरहार क्षेत्र के सत्यनारायण त्रिपाठी, महेंद्र द्विवेदी, घनश्याम द्विवेदी, मुन्ना त्रिपाठी, गब्बर सिंह, मान सिंह,श्याम नारायण त्रिपाठी सूर्यभान विश्वकर्मा, आदि लोगो ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस यातायाती समस्या पर विचार करते हुए प्रस्तावित पुल को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की हैं ।