उच्च अधिकारियों को गुमराह कर कुछ पुलिस के नुमाइंदे ही कर रहे स्पा सेंटर्स की दलाली!
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पानी फेर रही थानों की पुलिस तो कैसे साफ होगी स्पा सेंटर्स में फैली गंदगी, तीन दिन में एक भी दबिश या छापेमारी की नहीं मिली सूचना, हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं थानेदार
जन एक्सप्रेस/विश्वामित्र पांडेय/लखनऊ। आखिर ऐसे किस काम में पूरे थाने की पुलिस व्यस्त रहती है कि उनकी नजरों से बचकर अपराधी अपराध करते रहते हैं और पुलिस को भनक भी नहीं लग पाती। राजधानी में स्पा सेंटर्स के नाम पर पनपे संगठित अपराध की इसी लखनऊ की पुलिस ने कभी कमर तोड़कर रख दी थी, लेकिन आज दौर मानों हाईटेक अपराधियों का होता जा रहा है। कभी पुलिस के नाम से कांपने वाले अपराधी आज पुलिस के साथ मेलजोल बढ़ा रहे हैं, जबकि पुलिस की आंख और कान बने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानि पत्रकारों से पुलिस भागने लगी है। ऐसा लगता है कि दागी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपना दागी दामन बचा रहे हों!
स्पा सेंटर्स में हो रहे अनैतिक देह व्यापार की कई सूचनाओं के बाद जन एक्सप्रेस की टीम मैदान में उतरी तो ज्यादातर सेंटरों में अवैध कार्यों की पुष्टि हुई।
कृष्णा नगर थाने के सामने ही चल रहे तीन स्पा सेंटर में होती है अय्याशी!
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन में आने वाले कानपुर रोड पर स्थित कृष्णा नगर कोतवाली के सामने तीन स्पा सेंटर्स संचालित हो रहे हैं जहां पर जिस्मफरोशी का कारोबार चलाया जा रहा है। वहीं इसी प्रकार अवैध कारोबार में संलिप्त दो स्पा सेंटर कानपुर रोड स्थित कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के बगल में एक ही बिल्डिंग में संचालित हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को इस संबंध में एसीपी कृष्णा नगर से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका सीयूजी नंबर लगातार नेटवर्क क्षेत्र से बाहर जा रहा था।
सूत्रों का दावा! दस- दस हजार में बिकी स्थानीय चौकी और कृष्णा नगर थाना
सूत्रों का दावा है कि जन एक्सप्रेस में स्पा सेंटर्स की आड़ में हो रहे अनैतिक व्यापार की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद स्पा सेंटर्स से जुड़े पुलिस के नुमाइंदे भी सक्रिय हो गए हैं, जो अखबार की खबरों के साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देशों की सूचना स्पा सेंटर्स संचालकों को दे रहे हैं।
सूत्रों ने इस बात का भी दावा किया है कि कृष्णा नगर स्थित प्रत्येक स्पा सेंटर्स से संबंधित चौकी के दीवान चौकी इंचार्ज के नाम पर दस हजार रुपए ले जाते हैं, जबकि कृष्णा नगर कोतवाल के कारखास भी प्रतिमाह दस हजार रुपए सुविधा शुल्क के नाम पर वसूलते हैं! हालांकि यह जांच का विषय है, किंतु ऐसी गतिविधियों के संचालन से पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है।
खबर का असर!
बीते दिनों स्पा सेंटर्स की खबरें प्रकाशित होने के बाद कई स्पा सेंटर्स के बोर्ड हटे नजर आए। वहीं सचिवालय के पास संचालित डॉल्फिन थाई यूनीसेक्स सैलून एंड स्पा का बड़ा बोर्ड भी हटा दिया गया है जबकि एक छोटा बोर्ड लटकाया गया है।
जब जानकारी होती है तो ऐसे लोगों पर कारवाही होती है फिलहाल ऐसे किसी काम की जानकारी नहीं है बाकी हम दिखवा लेते हैं।
थाना प्रभारी कृष्णा नगर: ऐसे मामलों कि जांच चल रही है इनपर निगरानी रखी जा रही है, पकड़े जाने पर ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े:-