अपराध

घूसखोरी पर घमासान…. इमोश्नल कार्ड खेल रहे शिक्षा मंत्री

जन एक्सप्रेस/राज्य मुख्यालय। प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले के आरोपों से घिरे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल इमोश्नल कार्ड खेल रहे हैं। मंत्रीजी ने सोशल मीडिया पर घूसखोरी के आरोपों के जवाब में, इसे अपनी राजनीतिक हत्या करने की साजिश करार देते हुए साफ शब्दों में कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर तुरंत इस्तीफा देने को तैयार हैं।

गरमाई राजनीति, मंत्रीजी बोले सांच को आंच क्या

अपना दल सोनेलाल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल की घूसखोरी कांड को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस दौरान मंत्रीजी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कि सांच को आंच क्या! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर जरूरी समझें तो आरोपों की सीबीआई जांच करा लें। बतौर मंत्री मेरे कार्यकाल में लिए गए एक-एक निर्णय की सीबीआई से जांच से भी परहेज नहीं है।

साजिशों के जाल बुनते रहिए, मैं डरने वालों में नहीं हूं

मंत्रीजी ने धरना दे रहीं पल्लवी पटेल पर किसी बाहरी व्यक्ति के इशारों पर खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि साजिशों के जाल बुनते रहिए, मैं डरने वालों में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि जो उस समय देर रात राज्य के सबसे सुरक्षित परिसर विधानसभा में मौजूद दो लोग कौन थे, जहां सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद परिंदा भी पर नहीं मार सकता? किस पुलिस अधिकारी ने सारे नियमों को ताक पर रख कर इन्हें विधानसभा परिसर में आने की अनुमति दी?

विभाग के छोटे अधिकारी चरित्र हनन में जुटे

मंत्रीजी यहीं नहीं रुके। उन्हेांने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए। कहा कि 1700 करोड़ के बजट वाले राज्य के सूचना विभाग का काम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अगुवाई वाली सरकारों की नीतियों, कार्यक्रमों की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने की है। हालांकि विभाग के छोटे अधिकारी इसका उपयोग कर अपनी ही सरकार के मंत्रियों के मान मर्दन और चरित्र हनन में जुटे हैं। क्या इनका काम मंत्रियों पर झूठे आरोपों को रोकने के बजाय शह देना और अधूरे तथ्यों को उपलब्ध कराकर भ्रम पैदा कर खिलाफ में खबरें छपवाना है?

मुकाबला करना मेरी फितरत में है

एक्स पर ताजा पोस्ट में एक बार फिर मंत्री आशीष पटेल ने घूसखोरी के आरोपों पर बड़ा बयान दिया। कहा कि, ” मैं माननीय विधायक योगेश वर्मा नहीं हूं, जो थप्पड़ खाने और अपमानित होने के बावजूद किसी मजबूरी में चुप रह गए। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। डरना नहीं मुकाबला करना मेरी फितरत में है। कोई कंकड़ फेंकेगा तो जवाब पत्थर से मिलेगा।”

एक पद के लिए 25 लाख रुपए घूस लेने का आरोप

अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा भर्ती 2017 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से उत्तर प्रदेश चयन सेवा आयोग के तहत होती है लेकिन अभ्यर्थियों की हक को मारकर पदोन्नति के आधार पर पद भर दिए गए। प्रत्येक व्यक्ति से 25-25 लाख रुपये की उगाही की गई। विभाग ने पदोन्नति से 250 प्रवक्ताओं की भर्ती की। पल्लवी पटेल के आरोपों ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है।

क्या बीजेपी के साथ बगावत करेंगे आशीष पटेल

मंत्रीजी पर लगे आरोपों के बीच राजनीतिक गलियारें में यह चर्चा भी चल रही है कि आशीष पटेल बीजेपी से बगावत कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कहीं न कहीं यह बीजेपी के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। क्यों कि उनकी छवि एक महत्वपूर्ण नेता के रूप में रही है। हालांकि यह महज कयास हैं। आगे क्या होता है, यह समय के गर्त में हैं। खैर जो भी लेकिन यह तो तय है कि घूंसखोरी का यह मामला दूर तक जाएगा…।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button