बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदली, दीवार गिरने से मां की दर्दनाक मौत

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: शाहगंज में रविवार भोर एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में कच्ची दीवार गिरने से 45 वर्षीय शीला देवी की मौत हो गई। शीला, पति बुद्धिराम की पत्नी, घर के काम में व्यस्त थीं, जब अचानक घर और खेत को अलग करने वाली कच्ची दीवार ढह गई।
सिर पर गिरा मलबा, मौके पर तोड़ा दम

गिरती दीवार का मलबा सीधे शीला देवी के सिर पर आ गिरा, जिससे उनका सिर फट गया और वे वहीं बेहोश हो गईं। परिवार ने तत्काल डॉक्टर को बुलाया, लेकिन दुर्भाग्यवश शीला को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मई में होनी थी बेटी की शादी, परिवार में मातम
शीला देवी चार बच्चों की मां थीं। उनकी दो बेटियां, शिल्पा और शशिकला, और दो बेटे, रवि और रविंद्र हैं। बड़ी बेटी शिल्पा की शादी 22 मई को होने वाली थी, लेकिन मां की अचानक मौत ने इस खुशी को मातम में बदल दिया। बच्चे अपनी मां के खोने के गम में बेसुध हैं।
शीला देवी के पति बुद्धिराम चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वे फौरन शाहगंज के लिए रवाना हुए। यह दर्दनाक हादसा स्थानीय लोगों के दिलों को झकझोर गया है। प्रशासन से मृतक परिवार को मदद की उम्मीद जताई जा रही है।