चोरी की घटनाओं का खुलासा, 1 अन्तरजनपदीय चोर गिरफ्तार, लाखों की चोरी की संपत्ति बरामद

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: पुलिस ने चित्रकूट जिले में चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए 1 अन्तरजनपदीय चोर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 5 मोटरसाइकिल और 1 ई-रिक्शा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल की देखरेख में थाना कोतवाली कर्वी व चौकी शिवरामपुर की पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लियाकत पुत्र बरकत अली के रूप में हुई, जो काशीराम कॉलोनी लोढ़वारा का निवासी है।
गिरफ्तारी के बाद चोर ने कबूल की वारदात, एक फरार
पुलिस के मुताबिक, 27 मार्च 2025 को थाना कोतवाली कर्वी और चौकी शिवरामपुर की पुलिस टीम ने पथरौड़ी मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान लियाकत को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी फहीम के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से चोरी की मोटरसाइकिलों को चुराया था, जिसमें 5 मोटरसाइकिल और 1 ई-रिक्शा शामिल हैं। फहीम फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। बरामद वाहनों में अपाचे, स्प्लेंडर प्रो, हीरो स्प्लेंडर प्लस, और एचएफ डीलक्स मॉडल की मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिनकी जांच भी की जा रही है।पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी की संपत्ति बरामद की और संबंधित थाना क्षेत्रों में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है।






