अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख़्तार अंसारी गैंग का ढाई लाख का ईनामी शूटर एनकाउंटर में ढेर

जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता

एनकाउंटर में एसटीएफ और झारखंड पुलिस की साझा कोशिशों का असर
एसटीएफ और झारखंड पुलिस को हाल ही में सूचना मिली थी कि अनुज कन्नौजिया जमशेदपुर में छिपा हुआ है। इसके बाद दोनों टीमों ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया और अनुज को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने उसे घेरा, अनुज ने अपनी ओर से फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें अनुज कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे ढेर कर दिया।

अपराधी के खिलाफ लंबा इतिहास, पुलिस को थी तलाश
अनुज कन्नौजिया का अपराध की दुनिया में कुख्यात इतिहास था। वह मुख़्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य था और पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी। उस पर कई हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के आरोप थे, और वह हमेशा पुलिस से बचने में सफल हो रहा था। हालांकि, आज उसकी मुठभेड़ में मौत ने उसकी आपराधिक गतिविधियों को खत्म कर दिया।

एसटीएफ के DSP को लगी गोली, इलाज जारी
एनकाउंटर के दौरान यूपी एसटीएफ के एक DSP, डीके शाही को गोली लगी है। DSP शाही को हाथ में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनका इलाज जारी है। ADG UPSTF अमिताभ यश ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस द्वारा मौके से दो हथियार बरामद किए गए हैं – एक 9 मिमी ब्राउनिंग सर्विस पिस्टल (जो आमतौर पर पुलिस या सेना द्वारा उपयोग की जाती है) और एक .32 बोर पिस्टल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button