आगरा में हाईवे बना हमले का अड्डा! नकाबपोश गुंडों ने अधेड़ को लाठियों से पीटा

जन एक्सप्रेस/आगरा: थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में सोमवार सुबह NH-19 पर एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसने आम जनता की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। शाहदरा पुल के पास ड्यूटी पर जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को लाठी-डंडों से लैस नकाबपोश गुंडों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि हमला पुरानी रंजिश के तहत किया गया और हमलावर कुबेरपुर इलाके के रहने वाले थे।
घटना के वक्त हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर अधेड़ को हमलावरों से बचाया और अस्पताल पहुंचाया। हमले की यह वारदात हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद आम लोगों में आक्रोश है और सवाल उठ रहे हैं कि जब हाईवे जैसे खुले और व्यस्त रास्ते पर भी लोग सुरक्षित नहीं, तो आखिर कानून-व्यवस्था कहां है?






