श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर: बलरामपुर जिला मुख्यालय के धुसाह में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन कथा ब्यास आचार्य जगन्नाथ प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रद्धापूर्वक श्रवण करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही वह भवसागर से मुक्ति पा लेता है। कथा का शुभारंभ पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने ब्यासपीठ का पूजन अर्चन व आरती कर किया। भागवत कथा सुन श्रोता भाव विभोर हो उठे । कथा ब्यास ने कहा कि भागवत महापुराण एक मात्र ऐसा ग्रंथ है जो बड़े से बड़े संकट को टाल सकता है। कहा कि श्रीमद्भागवत कथा से मनुष्य को ज्ञान और बैराग्य की प्राप्ति होती है। यह जीवन को सही दिशा दिखाती है और इसके श्रवण मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कथा का शुभारंभ करते हुए श्रोताओं से कहा कि श्रीमद्भागवत कथा हमें जीवन जीने की सीख देती है। भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं। व्यक्ति की क्रोध, मोह, माया आदि समाप्त हो जाती है और उसका मन ईश्वर की शरण में लग जाता। कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सनातन की शक्ति मिलती है। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक इंद्र प्रकाश त्रिपाठी व किरन त्रिपाठी ने पूर्व सांसद व कथा ब्यास का स्वागत किया। कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों को सुन कर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । देर रात लोगो ने कथा का श्रवण किया। इस मौके पर बासुदेव प्रसाद मिश्र, इंद्र देव पांडेय, सुनील त्रिपाठी, गोविंद त्रिपाठी, यथार्थ शुक्ला, रूद्रांश त्रिपाठी, प्रतिभा त्रिपाठी, सुरभि त्रिपाठी, स्वाती, समेत भारी संख्या श्रोता मौजूद थे।






