इंदिरापुरम के रेहड़ी पटरी वालों का प्रदर्शन , पार्षद पर लगाए उगाही के आरोप
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ अभियान निगम की कार्यवाही - पार्षद धीरज अग्रवाल

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद : ट्रांस हिंडन परिक्षेत्र के इंदिरापुरम स्थित वार्ड 81 के रेहडी पटरी वाले सड़कों पर उत्तर आए और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद धीरज अग्रवाल के द्वारा दमनकारी नीति अपनायी जा रही है। जबकि पार्षद इसे निगम की अतिक्रमण टीम की कार्यवाही बताकर पल्ला झाड़ लिया है।
प्रदर्शनकारियों ये भी आरोप ने यह भी आरोप लगाया गया कि पार्षद के द्वारा जबरिया नगद उगाही की जाती है , जो कि अपराधिकृक कृत्य है। इंदिरापुरम स्थित स्वर्ण जयंति पार्क के आस-पास पिछले डेढ़ दशक से व्यवसाय किया जा रहा है। पार्षद के द्वारा दमनकारी व्यवहार अपनाया जा रहा है।
भाजपा पार्षद के प्रभाव में निगम प्रशासन के द्वारा उनके कारोबार को उजाड़ने का काम किया जा रहा है। जिसका विरोध किए जाने की स्थिति में पार्षद और उनके लोगों के द्वारा गाली गलौच की जाती है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। जबरन धन की उनाही की जा रही है।
रेहडी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता का कहना है कि अधिकांश रेहडी पटरी वालों के आजीविका पर संकट डाला जा रहा है। जिसके लिए हम मजबूर होकर प्रशासन के सामने मजबूर होकर प्रदर्शन को बाध्य हैं।
विकास कार्यों में बाधक बन रहे अतिक्रमण – धीरज अग्रवाल पार्षद
भाजपा पार्षद ने रेहड़ी पटरी वालों के धरना प्रदर्शन को गलत और आरोप को मनगढ़ंत बताया है। पार्षद की माने तो क्षेत्र में दर्जनों-दर्जनों आईएएस, आईपीएस समेत प्रशासनिक अधिकारियों सहित प्रबुद्ध जनता सपरिवार निवास करती है। जिनके आवागमन में यह अवैध अतिक्रमण बाधा साबित होते हैं। प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बाद भी क्षेत्र की आंतरिक सड़को पर जाम इनके अवैध अतिक्रमण से होता है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।
पार्षद धीरज अग्रवाल ने कहा कि आगामी दिनों में क्षेत्र के मानसरोवर भवन से मानसरोवर यात्रा और भव्य निजी चिकित्सालय शुरू होने वाला है । जिसका उदघाट्न संभवतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाना संभावित है। उसके लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं के तहत ऐसी अवैध कार्यों के खिलाफ निगम दस्ता कार्यवाही कर रहा है। आगे भी ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ और जनता को राहत देने के लिए निगम स्तर से कार्यवाही जारी रहेगी। किसी भी दबंग अथवा अवैध कार्य करने वालों को प्रश्रय नहीं दिया जाएगा ।
अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन के पीछे अवैध वसूली का खेल
इंदिरापुरम समेत पूरे जनपद में सार्वजनिक भूमि पर अवैध रेहड़ी पटरी का बाज़ार संगठित व्यापार बनता जा रहा है। जिसको स्थानीय दबंग और राजनीतिक नेताओं अथवा उनके गुर्गों को संरक्षण मिलता है। वर्तमान परिवेश में इन अवैध रेहड़ी पटरी के कारण आम जनता का जीना मुहाल हो गया है। खुले आम सड़को पर मांस मदिरा की दुकानें संचालित हो रही है। वैधानिक कानूनी नियमों को दर किनार करके खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य दुकानें संचालित की जा रही है। बाजार संचालन करने वाले संगठित रूप से ऐसे कृत्यों को अंजाम देते हैं। ऐसे ठीकदार जो पूरे अवैध बाजार को चलाने की जिम्मेदारी लेते हैं वह एकमुश्त राशि महीना के रूप में विभिन्न व्यवस्था के जिम्मेदार विभागों को देने की बात कहते हैं। जिससे ऐसे अवैध कार्यों में व्यवधान होने पर सहयोग मिल सके ।
इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क के पास संचालित अवैध बाज़ार नागरिकों के जी का जंजाल साबित हो रहा है। खाने पीने की दुकानों पर शराबियों को गाड़ियों में मिलती सुविधा से माहौल और भी खराब हुआ है। जबकि पटरियों पर अवैध अतिक्रमण से आवागमन में भारी मुसीबतों का सामना जनता को करना पड़ता है।






