रामराज्य या रिवाल्वर राज? भाजपा बैठक में बवाल
वरिष्ठ कार्यकर्ता को थप्पड़ और तमंचा!

जन एक्सप्रेस/अयोध्या : अयोध्या रामनगरी के मया बाजार से एक रिपोर्ट सामने आई है जो चौंकाने वाली है, जहां एक ओर सत्ता पक्ष “रामराज्य” की बात करता है, वहीं अयोध्या जिले के मया बाजार में भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक में जो हुआ, उसने पार्टी की अंदरूनी राजनीति और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रभूषण पांडेय उस वक्त सन्न रह गए जब पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू ने न सिर्फ उन्हें सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़ दिया, बल्कि हद तो तब हो गई जब उन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर खुलेआम धमकाना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना पार्टी की बैठक के दौरान हुई, जब किसी मुद्दे पर दोनों में तीखी बहस हो गई। बहस ने अचानक उग्र रूप ले लिया और देखते ही देखते अमर बहादुर सिंह ने अपनी मर्यादा खोते हुए हाथ छोड़ दिया और हथियार तक निकाल लिया।
क्या यही है रामराज्य?
यह सवाल अब अयोध्या की जनता ही नहीं, भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के मन में भी उठ रहा है। क्या यह वही रामराज्य है, जहां सम्मान, संवाद और संयम की बातें होती हैं? क्या पार्टी मंच पर हथियार और हाथापाई की इजाजत है?
कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं पर तत्काल और सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा की छवि को गहरी चोट पहुंच सकती है।
“अगर वरिष्ठ कार्यकर्ता तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम कार्यकर्ता कहां जाएंगे?” — एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा।
अब सबकी निगाहें भाजपा जिला नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व की ओर हैं। क्या अमर बहादुर सिंह पर कड़ी कार्रवाई होगी या मामला दबा दिया जाएगा?






