UP POLICEउत्तर प्रदेशबलरामपुर

एसपी ने पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ के लिए किया रवाना

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जनपद बलरामपुर से चयनित “पुलिस आरक्षी भर्ती 2023” के अभ्यर्थियों को लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए ब्रीफ कर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। भीषण गर्मी को देखते हुए सकुशल परिवहन हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं । जनपद से कुल 130 सफल अभ्यर्थी जिसमें 98 पुरुष एवं 32 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं । सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी गईं ।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संबंध में पुलिस लाइन्स बलरामपुर में चयनित सभी अभ्यर्थियों व ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया । उन्होंने ब्रीफिंग में चयनित अभ्यर्थियों, उनके परिवहन हेतु निर्धारित बस चालकों, ड्यूटी पर नामित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को यात्रा व्यवस्था, सुरक्षा, अनुशासन तथा समयबद्ध संचालन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिये । एसपी ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत सभी चयनित अभ्यर्थियों को 02 बसों द्वारा पुरुष एवं 01 बस द्वारा महिला अभ्यर्थियों के लिए यातायात व्यवस्था कर लखनऊ के लिए रवाना किया । अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी की बोतल, ग्लूकोन-डी को साथ रखने एवं प्रत्येक बस में फर्स्ट एड किट की व्यवस्था किया गया है। ब्रीफिंग के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने चयनित अभ्यर्थियों को लेकर लखनऊ जा रही बसों को रवाना किया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक तथा नियुक्ति प्रक्रिया में सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि 02 बस में पुरुष अभ्यर्थी एवं 01 बस में महिला अभ्यर्थी रवाना हुए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बसों में दो-दो महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस फ्लीट का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी ललिया लाइन डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए निर्देशित किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button