उत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी फर्जी वीजा-पासपोर्ट बनवाकर 11 लोगों को काठमांडू में फंसाया

कोर्ट के आदेश पर शोएब अख्तर पर दर्ज हुआ मुकदमा

जन एक्सप्रेस/महराजगंज:  इसी सुनहरे सपने के सहारे एक शातिर एजेंट ने 11 लोगों से 25 लाख रुपये ठग लिए। मामले में कोर्ट के आदेश पर ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने एजेंट शोएब अख्तर के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

आरोप है कि एजेंट ने फर्जी वीजा और पासपोर्ट बनवाकर लोगों को तीन दिन तक काठमांडू में रोके रखा, और जब दस्तावेजों की सच्चाई सामने आई तो ठगी का पूरा खेल उजागर हो गया।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित नसरुद्दीन जोलहा, जो नेपाल के नवलपरासी जिले के ग्राम कुसमा के निवासी हैं और ठूठीबारी कस्बे में व्यवसाय करते हैं, ने पुलिस को बताया कि उनका संपर्क कुशीनगर जिले के भठिया गांव निवासी शोएब अख्तर से था। शोएब खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताता था।

नसरुद्दीन ने अपने 11 परिचितों को सिंगापुर भेजने के नाम पर कुल 25 लाख रुपये — 18.20 लाख बैंक खाते में और 6.80 लाख नकद — शोएब को दिए।

फर्जीवाड़े का खुलासा

शोएब ने दावा किया कि 27 नवंबर 2024 को काठमांडू से उड़ान होगी। सभी लोगों को वहाँ बुलाया गया और तीन दिन तक रुकवाया गया। लेकिन जब वीजा-पासपोर्ट की सच्चाई जांची गई तो वे सारे दस्तावेज फर्जी निकले।

जब पीड़ितों ने रुपये वापस मांगे, तो शोएब ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

कोर्ट के आदेश से FIR दर्ज

नसरुद्दीन ने इस मामले में कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के निर्देश पर ठूठीबारी पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना, और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस का बयान

कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया:

“पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी शोएब अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एजेंट ने जाली दस्तावेज तैयार करवाकर बड़ी रकम ठगी है। जांच तेज़ कर दी गई है और जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है।”

अब बड़ा सवाल

क्या शोएब अख्तर अकेला है या इसके पीछे कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय रैकेट है?

पुलिस की अगली कार्रवाई पर पूरे क्षेत्र की निगाहें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button