उत्तर प्रदेशमहराजगंज

होटल की आड़ में बेखौफ चल रहा मयखाना, प्रशासन मौन

होटलो में भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई भी नदारद, ठूठीबारी कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित होटलों में खुलेआम परोसी जा रही शराब, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : जनपद के सीमावर्ती कस्बा ठूठीबारी इन दिनों होटल की आड़ में संचालित मयखानों का अड्डा बनता जा रहा है। स्थानीय कोतवाली पुलिस स्टेशन से महज कुछ दूरी पर स्थित इन होटलों में दिन-रात बेधड़क शराब परोसी जा रही है। इससे किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

जन एक्सप्रेस संवाददाता को स्थानीय नागरिकों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि ठूठीबारी कस्बे के अधिकांश होटलों में न केवल भारतीय बल्कि नेपाल राष्ट्र निर्मित व अवैध तस्करी के शराब आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है। होटल संचालक बिना किसी भय और कानूनी डर के धडल्ले से शराब परोस रहे हैं, जिससे आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। होटलों में साफ-सफाई का अभाव है। जगह-जगह शराब की खाली बोतलें और गंदगी का अंबार साफ तौर पर दिखाता है कि यहां न तो स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है, न ही भोजन की गुणवत्ता पर कोई नियंत्रण है।

कस्बे संचालित होटलों रेस्टोरेंट में शराब के नशे में अक्सर विवाद और झगड़े होते रहते हैं। ऐसे माहौल में परिवार सहित भोजन के लिए आने वाले लोग असहज महसूस करते हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि सबकुछ पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक मूकदर्शक बने हुए हैं। कस्बे के टैक्सी स्टैंड और नौतनवा रोड पर दर्जनों होटल व रेस्टोरेंट है। जिसमें एक चर्चित होटल सबसे आगे है, जहां गुणवक्ताविहीन भोजन और शराब परोसने में सबसे अग्रणी है। बताया गया होटल में मांग के अनुरूप बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा शराब की सेवन होने से वहां कई बार विवाद भी हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन होटलों की सघन जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि कस्बे में कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न घटे।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा से मोबाइल फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मोबाइल कॉल को रिसीव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button