गांवों में बैंकिंग सुविधा के नाम पर सरकारी मंशा को लग रहा पलीता
ग्राम सभा असवा के नाम की लोकेशन पर ग्राहक सेवा केंद्र चल रहा बभनियांव में

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : स्थानीय जंघई यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र असवा को बैंक अधिकारियों की साठ गांठ से बैंक शाखा से कुछ दूर बभनियांव रेलवे फाटक पर चलाया जा रहा है।जिससे सरकार की गांव-गांव बैंकिंग सुविधा पहुंचाए जाने की सरकारी मंशा को पलीता लग रहा है। जबकि इस ग्राहक सेवा केंद्र से 50 मीटर दूर रेलवे फाटक बभनियांव के उत्तर की ओर एक और यूनियन बैंक का ही ग्राहक सेवा केंद्र खुला हुआ है।
इस तरह बैंक से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर यूनियन बैंक जंघई ,जौनपुर के दो अन्य ग्राहक सेवा की बात लोगों की समझ से परे हो गई है। असवा लोकेशन पर बभनियांव पूर्वी रेलवे फाटक के दक्षिण में ग्राहक सेवा केंद्र आई डी नंबर ubi 0102445 खोला गया है। जबकि असवा गांव इस केंद्र से तीन किमी दूर है।असवा गांव निवासी प्रकाश चंद मिश्र,चंद्रमणि तिवारी आदि ने यूनियन बैंक के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराए जाने की मांग की है।
इसी प्रकार यूनियन बैंक जौनपुर की मीरगंज शाखा के इर्द गिर्द 5 ग्राहक सुविधा सेंटर खोल कर एक ही बाजार में ग्राहक सुविधा केंद्र खोला गया है जो यूनियन बैंक के अधिकारियों और सेंटर संचालक की सांठ गांठ को दर्शाता है।






