
जन एक्सप्रेस लखनऊ/पटना : चर्चित यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप ने सोमवार को औपचारिक रूप से प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली पार्टी जन सुराज की सदस्यता ग्रहण कर ली। राजधानी पटना के बापू सभागार में हुए इस कार्यक्रम में प्रशांत किशोर (पीके) ने खुद मनीष कश्यप को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया।
जन सुराज से जुड़ें, अगर सच में बदलाव चाहते हैं” – प्रशांत किशोर
कार्यक्रम के दौरान पीके ने कहा, बिहार की स्थिति को बदलने के लिए जो लोग ईमानदारी से कोशिश करना चाहते हैं, वे जन सुराज से जुड़ें। यह पार्टी सिस्टम बदलने का मिशन है, सिर्फ सत्ता पाने का माध्यम नहीं।”
मनीष कश्यप का बड़ा दावा: “अगले 5 साल आपका होगा”
मंच से बोलते हुए मनीष कश्यप ने बिहार की कानून-व्यवस्था और पलायन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा: बिहार की हालत किसी से छिपी नहीं है। अगर हम बदलाव नहीं लाएंगे, तो हमारी आने वाली पीढ़ी भी पलायन करती रहेगी। जन सुराज ही एकमात्र विकल्प है जो बिहार को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बना सकता है।”
13 महीने भाजपा में रह चुके हैं मनीष कश्यप
आपको बता दें कि मनीष कश्यप पूर्व में करीब 13 महीने तक भाजपा से जुड़े रहे हैं। हालांकि पार्टी में रहते हुए उन्होंने सक्रिय भूमिका नहीं निभाई। इससे पहले, 2020 के विधानसभा चुनाव में चनपटिया सीट से उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें तीसरा स्थान मिला था। इस बार फिर से चनपटिया सीट से उनकी दावेदारी के कयास तेज़ हो गए हैं।
बापू सभागार में साझा की ‘नई उम्मीद’ की तस्वीर
जन सुराज में शामिल होने से पहले मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीरें साझा की थीं। साथ ही उन्होंने एक कविता पोस्ट करते हुए लिखा:
बुझी हुई आश जलाएंगे हम,
घर-घर रोशनी पहुंचाएंगे हम,
पलायन का दर्द मिटाएंगे हम,
फिर से नया बिहार बनाएंगे हम।”
जन सुराज सभी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
प्रशांत किशोर पहले ही साफ कर चुके हैं कि जन सुराज बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं और लोगों से जुड़े मुद्दों के जरिए चुनाव में उतरने की तैयारी में है।
नज़रें चनपटिया सीट पर टिकीं मनीष कश्यप के जन सुराज में शामिल होते ही चनपटिया विधानसभा सीट एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। वहां से टिकट और मुकाबले को लेकर सियासी हलचल तेज़ होती दिख रही है।






