तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार घायल
घायल व्यक्ति ठूठीबारी में कंस्ट्रक्शन के बड़े ठेकेदार के वहां रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था कार्य

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : ठूठीबारी-नौतनवा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार सरकारी रोडवेज बस ने साइकिल सवार मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची कोतवाली ने घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। घायल व्यक्ति रोजी रोटी और परिवार का भरन पोषण के लिए भारतीय सीमा क्षेत्र के ठूठीबारी में कंस्ट्रक्शन के बड़े ठेकेदार के वहां रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे सलमान साइकिल से सड़क पर जा रहा था, उसी समय तेज रफ्तार एक सरकारी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर युवक कौ जोरदार ठोकर मार दी। जिसके चलते साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान सलमान पुत्र शकीरा, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी मुड़ेरवा (नेपाल) के रूप में हुई है। वही घटना में प्रयुक्त बस सरकारी रोडवेज की बताई जा रही है, जिसका नंबर UP 78 HN 3840 है। बस के ड्राइवर का नाम दिनेश मद्धेशिया तथा कंडक्टर का नाम रईस बताया गया है।
वही ग्रामीणों के सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची ठूठीबारी कोतवाली पुलिस प्रशासन ने घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (अस्पताल) भेजा गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक और कंडक्टर को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क पर वाहनों की रफ्तार नियंत्रण में नहीं है और ट्रैफिक व्यवस्था लचर है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े उपायों की मांग की है।
बताया गया घायल व्यक्ति नेपाल का रहने वाला है, वह रोजी रोटी और परिवार का भरन पोषण के लिए भारतीय सीमा क्षेत्र के ठूठीबारी में कंस्ट्रक्शन के बड़े ठेकेदार के वहां रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था, जबकि संबंधित ठेकेदार द्वारा 80 रुपए कटौती कर उसे 3 सौ 50 रुपए देकर प्रतिदिन हिसाब से मजदूरी का पैसा देता था।






