उत्तर प्रदेशहमीरपुर

बाढ़ राहत तैयारियों का राज्यमंत्री ने लिया जायजा

रामकेश निषाद बोले: जरूरतमंदों को मिले समय पर राहत, मंदिर व घाट होंगे सुरक्षित

जन एक्सप्रेस, हमीरपुर (सैय्यद जावेद अख्तर) उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने  हमीरपुर पहुंचकर जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति और प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेरापुर स्थित सिंगमहेश्वर मंदिर में सावन के मद्देनजर जलाभिषेक भी किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने पुराने यमुना घाट की सुरक्षा के निर्देश दिए और सिंगमहेश्वर मंदिर को बाढ़ से सुरक्षित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा।

राज्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बाढ़ के समय पीड़ितों को सभी जरूरी सहुलियतें व राहत समय पर मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक में वर्ष 2024-25 की वित्तीय व भौतिक प्रगति की रिपोर्ट का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उनका जोर इस बात पर रहा कि किसी भी आपात स्थिति से पहले प्रशासनिक तैयारी पूरी होनी चाहिए।

निरीक्षण के क्रम में राज्यमंत्री ने डिग्गी रमेडी और कुछेछा डिग्री कॉलेज स्थित बाढ़ राहत शिविर का भी जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद और भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button