हैप्पीनेस सेंटर पर हैप्पीनेस टॉक एवं स्मारिका का हुआ विमोचन

जन एक्सप्रेस/कानपुर : कानपुर को नए स्वरूप में स्थापित करने हेतु सतत प्रयासरत मुस्कुराए कानपुर द्वारा काकादेव स्थित हैप्पीनेस सेंटर पर हैप्पीनेस टॉक एवं स्मारिका विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड प्रकाश पाल, नगर अध्यक्ष अनिल दीक्षित, संस्थापक डॉ सिधांशु राय, डॉ उमेश पालीवाल एवं राजेश ग्रोवर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने कहा मुस्कुराहट विश्व को सुंदर बनाने का सबसे सस्ता और सरल उपाय है, उन्होंने कहा मुस्कुराए कानपुर का यह प्रयास निश्चित रूप से कानपुर को आने वाले समय में सर्वश्रेष्ठ हैप्पीनेस सिटी के रूप में स्थापित कर देगा। विशिष्ट अतिथि अनिल दीक्षित ने कहा कि खुशहाली मनुष्य के जीवन का अंतिम उद्देश्य होना चाहिए हमें सिर्फ सामाजिक दृष्टिकोण के अंतर्गत कार्य करने की जरूरत है। अतिथियों का स्वागत डॉ कामायनी शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ कविता अरोड़ा द्वारा किया गया, कार्यक्रम संचालन दीपिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया।






