उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तरकाशी आपदा राहत अभियान: जिलाधिकारी मोर्चे पर, राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी

हर्षिल-धराली में राहत कार्यों की निगरानी, प्रभावितों को दी जा रही हर संभव मदद

जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी: उत्तरकाशी ज़िले में हालिया आपदा के चलते प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य राहत एवं बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं और लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे हुए हैं।जिलाधिकारी ने हर्षिल और धराली क्षेत्रों में स्थापित राहत शिविरों का निरीक्षण कर वहाँ ठहरे लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

बचाव कार्य में सभी एजेंसियां सक्रिय

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), आइटीबीपी, पुलिस और अन्य सभी संबंधित एजेंसियां युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान

प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में ठहरे लोगों के लिए भोजन, पेयजल, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी स्वयं शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं।

क्षति का आंकलन जारी, मुआवज़ा जल्द

जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा से हुई क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण कराया जा रहा है। जैसे ही आंकलन पूर्ण होगा, प्रभावित परिवारों को नियमानुसार अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

जनप्रतिनिधि भी रहे साथ

आपदा की इस घड़ी में जनप्रतिनिधि भी प्रभावितों के साथ खड़े हैं। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार और प्रशासन उनके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button