उत्तर प्रदेशवाराणसी

हवा में हाईजैक का डर! कॉकपिट समझा टॉयलेट, पासकोड डालकर गेट खोलने की कोशिश

बेंगलुरु से वाराणसी आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान में मचा हड़कंप, 9 यात्री हिरासत में

जन एक्सप्रेस वाराणसी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु से वाराणसी आ रही फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो यात्रियों ने उड़ान के दौरान विमान का कॉकपिट दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह दरवाजा पासकोड से खुलता है — और हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने सही पासकोड भी डाल दिया। कॉकपिट में बैठे पायलट को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने हाईजैक (हवाई अपहरण) की आशंका जताते हुए एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को तुरंत अलर्ट कर दिया। वाराणसी एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जहां दोनों संदिग्ध यात्रियों समेत कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया गया। सोमवार सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 बेंगलुरु से वाराणसी के लिए रवाना हुई। करीब 163 यात्रियों से भरे विमान में उड़ान के कुछ ही देर बाद दो यात्रियों ने विमान के कॉकपिट गेट को खोलने की कोशिश की।गेट के पास बने कोड पैनल में उन्होंने सही पासवर्ड भी डाला, जिससे कॉकपिट के भीतर बैठे पायलट के पास अलर्ट पहुंच गया। जब पायलट ने सीसीटीवी कैमरे में देखा, तो उन्हें गेट के पास दो संदिग्ध यात्री खड़े दिखे।

पायलट ने नहीं खोला गेट, अलर्ट हुआ पूरा सिस्टम

कॉकपिट गेट से जुड़े अलर्ट सिस्टम के ज़रिए पायलट को यह संकेत मिला कि बाहर से कोई दरवाजा खोलना चाह रहा है। लेकिन स्थिति को गंभीर समझते हुए पायलट ने गेट नहीं खोला।उन्होंने तुरंत एटीसी को हाईजैक की आशंका से अवगत कराया, जिससे वाराणसी एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को अलर्ट पर रखा गया।

विमान की सुरक्षित लैंडिंग, 9 यात्री हिरासत में

हालांकि विमान को वाराणसी में सुबह 10:45 बजे लैंड करना था, लेकिन आपात स्थिति को देखते हुए सुबह 10:22 पर ही विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।सीआरपीएफ और एयरपोर्ट सुरक्षा टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन दो संदिग्ध यात्रियों समेत कुल 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी से बाबतपुर पुलिस चौकी में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस व खुफिया एजेंसियों की पूछताछ जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां भी इस मामले में जुट गई हैं। वाराणसी के डीसीपी (वरुणा जोन) आकाश पटेल ने भी मौके पर पहुंचकर यात्रियों से पूछताछ की।प्राथमिक पूछताछ में कुछ यात्रियों ने कॉकपिट को ‘टॉयलेट’ समझने का दावा किया है, हालांकि यह बात जांच के घेरे में है कि उन्हें पासकोड कैसे पता चला।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से क्या कहा गया?

एयरलाइन की ओर से इस घटना पर अब तक आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह “गंभीर सुरक्षा उल्लंघन” के दायरे में आता है और DGCA को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button