उत्तर प्रदेशराज्य खबरें

पुलिस की बड़ी सफलता : नाबालिग बरामद, अभियुक्त जेल भेजा गया

जन एक्सप्रेस/अमेठी:  अमेठी पुलिस ने न्याय और सुरक्षा की दिशा में सराहनीय कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया तथा मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकदमा अपराध संख्या 56/25, धारा 137(2) BNS से संबंधित मामले में 16 वर्षीय नाबालिग पीड़िता मन्नू पुत्री राधेश्याम निवासी इन्हौना को पुलिस ने अपनी सक्रियता और तत्परता से बरामद किया। यह मुकदमा प्रारंभ में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज किया गया था, बावजूद इसके थाना इन्हौना पुलिस ने मामले की गहनता से जांच कर मुख्य अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित की।मुख्य अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र बाबूलाल शाह निवासी जमुवावा, थाना इटारी, जनपद बक्सर (बिहार) को पुलिस ने धारा 137(2)/87/65(1) BNS एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
इस महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह और उनकी पुलिस टीम को जाता है। उनके नेतृत्व में लगातार ऐसे कार्य किए जा रहे हैं, जिनसे क्षेत्रीय जनता का पुलिस पर विश्वास और सम्मान और अधिक प्रगाढ़ हो रहा है।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि जनता का मानना है कि थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह न केवल एक जिम्मेदार अधिकारी हैं, बल्कि हर समय जनता की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता का प्रमाण है, बल्कि क्षेत्रवासियों में सुरक्षा और विश्वास की नई भावना भी उत्पन्न कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button