
जन एक्सप्रेस/उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी शुक्रवार को भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए पवित्र धाम बदरीनाथ पहुंचे। इस दौरान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से उनका स्वागत किया गया और उन्हें प्रसाद भेंट किया गया। पंकज मोदी ने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया।
दर्शन के उपरांत पंकज मोदी और उनके साथ आए अतिथियों ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से शिष्टाचार भेंट की और यात्रा से जुड़े विषयों पर चर्चा की। समिति ने उन्हें मंदिर से जुड़ी परंपराओं और व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी।
गौरतलब है कि इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद किए जाएंगे। विजयदशमी के अवसर पर कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा की गई थी। कपाट बंद होने से पहले पंच पूजाओं की परंपरा 21 नवंबर से शुरू होगी।
धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट और अमित बंदोलिया द्वारा पंचांग गणना कर तिथि का निर्धारण किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने कपाट बंद होने की तिथि की औपचारिक घोषणा की।






