उत्तर प्रदेशलखनऊ

VIP ट्रेन या ‘कॉक्रोच एक्सप्रेस’? एसी बोगियों में कॉक्रोचों का आतंक, यात्रियों की नींद उड़ी

महंगे टिकट, लेकिन गंदगी की भरमार शिकायतों के बावजूद रेलवे में लापरवाही, डीआरएम को सोशल मीडिया पर घेरा यात्रियों ने

जन एक्सप्रेस, लखनऊ/ लखनऊ से दिल्ली की ओर दौड़ती वीआईपी ट्रेनों का हाल अब ‘एक्सप्रेस’ नहीं बल्कि ‘हॉरर शो’ जैसा होता जा रहा है। हजारों रुपये खर्च कर एसी बोगियों में सफर करने वाले यात्रियों को अब कॉक्रोचों के साथ रातें बितानी पड़ रही हैं। महंगे टिकट, लेकिन घटिया सुविधाएं… यही हाल है लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस जैसी नामी ट्रेनों का।

बोगियों में कॉक्रोचों की बारात, यात्री हलकान

गाड़ी संख्या 12230 लखनऊ मेल की सेकंड एसी बोगी (A-1) में यात्रा कर रहे यात्री धनंजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर डीआरएम सुशील कुमार वर्मा को टैग करते हुए शिकायत की कि पूरी बोगी में कॉक्रोचों का आतंक था। उन्होंने कहा—रातभर सो नहीं पाया, हर जगह कॉक्रोच रेंगते मिल रहे थे। ये VIP ट्रेन है या कोई सरकारी हॉस्पिटल?”

AC एक्सप्रेस भी बनी ‘कीट एक्सप्रेस’

वहीं चारबाग से नई दिल्ली जाने वाली 12429 एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी (B-5), सीट नंबर 54 और 56 पर यात्रा कर रहे अनिल तिवारी को भी वही अनुभव हुआ। उन्होंने बताया—बोगी में न सिर्फ कॉक्रोच घूम रहे थे, बल्कि कई महिलाओं ने बच्चों को लेकर परेशानी जताई।”शिकायत के बाद डीआरएम कार्यालय ने “पेस्ट कंट्रोल” के आदेश तो दे दिए, लेकिन यात्रियों का सवाल है—

क्या सिर्फ सोशल मीडिया पर शिकायत करने से ही सुधरेगा रेलवे?”

लाखों का बजट, फिर भी नहीं सुधरे हालात दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने कहा—हर साल रेलवे पेस्ट कंट्रोल और सफाई पर करोड़ों खर्च करता है, लेकिन फिर भी एसी बोगियों तक में कॉक्रोच, मच्छर और गंदगी की भरमार है। जवाबदेही आखिर तय कब होगी?”

बेडरोल या बर्बादी? यात्रियों को गंदे चादर तक दे रहे हैं

लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस में सफर कर रहे आरके सिंह को गंदा और बदबूदार बेडरोल मिला। उन्होंने बताया कि यह चौथी बार है जब उन्हें गंदा बेडरोल दिया गया और हर बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।हमने सोचा था रेलवे बदल रहा है, लेकिन असलियत में सिर्फ पोस्टर और नारे बदल रहे हैं।”

क्या कहता है रेलवे प्रशासन?

रेलवे अफसरों ने जांच के आदेश देने की बात कही है। पेस्ट कंट्रोल की कार्रवाई शुरू करने का दावा भी किया गया है, लेकिन मौजूदा यात्रियों की हालत देखकर सवाल उठता है—क्या भारतीय रेलवे में VIP यात्रियों को भी कॉक्रोचों के साथ ही सफर करना होगा?”बढ़ती शिकायतों के बीच यात्री अब केवल सफाई नहीं, बल्कि कसूरवार ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रहा है हैशटैग:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button