राज कॉलेज में ‘यूपीएससी परीक्षा कैसे क्रैक करें’ विषय पर सेमिनार आयोजित

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर राजा कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आईक्यूएसी के तत्वावधान में एवं नेक्स्ट IAS संस्थान प्रयागराज के सहयोग से “यूपीएससी परीक्षा कैसे क्रैक करें” विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रखर श्रीवास्तव और आयुष सर ने छात्र-छात्राओं को यूपीएससी परीक्षा की चुनौतियों, सिलेबस, परीक्षा प्रणाली और पर्सनालिटी टेस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। वक्ताओं ने कहा कि यूपीएससी केवल एक प्रतिष्ठित सेवा नहीं, बल्कि पूरे भारत को समझने और सरकारी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम भी है।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इस सेवा में आकर वर्ष 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान दिया जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन आईक्यूएसी के सह-संयोजक एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. लालसाहब यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. अखिलेश गौतम, डॉ. विष्णु कुमार मौर्य, सुधाकर शुक्ला सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।






