कानपुर में एलएंडटी वेयरहाउस में भीषण आग, 10 करोड़ का माल जलकर राख
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू; जनहानि नहीं, लेकिन हॉस्टल व आसपास के घर भी चपेट में आए

जन एक्सप्रेस कानपुर:पनकी थाना क्षेत्र के पड़ाव इलाके में शुक्रवार रात एलएंडटी के वेयरहाउस में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 10 करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दमकल की आठ गाड़ियों और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
केमिकल के कारण आग ने लिया विकराल रूप
मेट्रो को निर्माण सामग्री सप्लाई करने वाले इस वेयरहाउस में केमिकल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ बड़ी मात्रा में मौजूद थे, जिससे आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना रात करीब 9 बजे की है, जब गोदाम से धुआं और लपटें उठती देख लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
हॉस्टल और 10 घर भी आए आग की चपेट में
वेयरहाउस के पास स्थित एक हॉस्टल में भी आग की लपटें पहुंच गईं। छत पर रखी पानी की टंकी, तख्त व अन्य सामान जल गया। हॉस्टल में कोचिंग करने वाले छात्र रहते हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके अलावा आसपास के करीब 10 मकान भी आंशिक रूप से आग की चपेट में आ गए, जिससे लोगों को रात में घर खाली करना पड़ा।
तीन घंटे तक धधकता रहा गोदाम
सीएफओ दीपक शर्मा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लगातार तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की, लेकिन रासायनिक पदार्थों के कारण आग लगातार भड़कती रही। रात 12:30 बजे तक गोदाम में आग धधकती रही।कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट मैनेजर महेंद्र सिंह ने बताया कि वेयरहाउस में रखा लगभग पूरा माल जल गया है और अनुमानित 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने आग की विवेचना और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के आदेश दिए हैं। प्रभावित परिवारों और हॉस्टल के छात्रों को अस्थाई राहत दी जा रही है।






