कानपुर सेंट्रल स्टेशन बना प्यार का मंच, ड्यूटी पर तैनात पति के लिए पत्नी ने वहीं तोड़ा करवा चौथ का व्रत
न छुट्टी मिली, न शिकवा हुआ... लोको पायलट पति की ड्यूटी के बीच प्लेटफॉर्म पर चांद देखा, पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोला; वीडियो वायरल

जन एक्सप्रेस कानपुर | करवा चौथ का पर्व हर साल पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण की मिसाल पेश करता है, लेकिन इस बार कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जो दृश्य सामने आया, उसने इस पर्व को और भी खास बना दिया। जूही, जो नई नवेली दुल्हन की तरह सज-संवर कर आई थीं, ने अपने लोको पायलट पति महेश कुमार की ड्यूटी के चलते रेलवे स्टेशन पर ही व्रत खोलने का फैसला किया। पति ड्यूटी पर थे, छुट्टी नहीं मिल सकी। न कोई शिकवा, न शिकायत — जूही ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चांद देखकर पूजा की, छलनी से पति को निहारा और उनके हाथ से पानी पीकर करवा चौथ का व्रत संपन्न किया।
स्टेशन बना प्रेम और समझ का प्रतीक
इस पूरे दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस किसी ने देखा, वो ठहर गया। महिलाएं, यात्री, स्टेशन कर्मचारी — सभी की नजरें कुछ देर के लिए थम सी गईं।जूही ने पूजा की थाली, दीपक और छलनी साथ लाई थीं। जैसे ही चांद दिखा, उन्होंने पहले चंद्रमा को देखा, फिर छलनी से अपने पति को निहारा। सामने खड़े महेश कुमार ड्यूटी की व्यस्तता के बीच भी इस पल को पूरी गरिमा से निभाते नजर आए — वॉकी-टॉकी हाथ में, निगरानी में तैनात, और पत्नी के प्रति सम्मान से भरपूर।
ड्यूटी और रिश्तों की जिम्मेदारी साथ निभाई
रेलवे कर्मचारियों, डॉक्टरों, होटल और सुरक्षा सेवाओं में तैनात लोगों के लिए त्योहारों पर छुट्टियां अक्सर एक सपना होती हैं। ऐसे में यह जोड़ा उन सभी के लिए प्रेरणा बन गया है जो काम और रिश्तों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं।लोग इस वीडियो को देखकर लिख रहे हैं:”न छुट्टी मिली, न शिकवा हुआ… समझदारी और प्रेम का ऐसा उदाहरण विरले ही देखने को मिलता है।” ये सिर्फ व्रत नहीं था, विश्वास और समझ का व्रत था। मोहब्बत और जिम्मेदारी एक साथ निभाना यही सच्चा रिश्ता है।रेलवे स्टेशन पर इतना खूबसूरत करवा चौथ कभी नहीं देखा।”






